मैं जयराजपुताना ब्लॉग का लेखक इस ब्लॉग के रीडर्स को यह विश्वास दिलाता हूँ की जयराजपुताना ब्लॉग एक पब्लिक ब्लॉग है | जो राजपूत तथा राजपुताना के बारे में आर्टिकल्स उपलब्ध करता है |
हम इस ब्लॉग के रीडर्स की भावनाओ की क़द्र करते है | हम इस ब्लॉग पर ऐसी कोई सामग्री पोस्ट नहीं करेगे जिससे किसी को दुःख पहुचे या किसी की भावनायो को ठेस पहुचे, या कोई अपमानित हो, या कोई गलत शब्द पोस्ट हो | ऐसी कोई सामग्री या पोस्ट इस ब्लॉग पर पोस्ट नहीं होगी अगर फिर भी गलती से ऐसा होता है तो यह अनजाने में होगा |
इस ब्लॉग पर पाए जाने वाले सभी कमेंट्स उन कमेंट्स के लेखक की संपत्ति होगी | अगर वो कमेंट्स आपत्तिजनक हुए तो इसकी पूरी जिम्मेदारी उस कमेंट्स के लेखक की होगी | इस ब्लॉग के लेखक की इस तरह की किसी भी गतिविधि में कोई जिम्मेदारी नहीं होगी | तथा किसी भी व्यक्ति के द्वारा पब्लिश किये गए उन कमेंट्स को एडिट या हटाने के लिए भी इस ब्लॉग का लेखक बाध्य नहीं होगा |
अगर आपको इस ब्लॉग पर कोई भी आपत्तिजनक सामग्री मिलती है तो आप मुझसे जितना जल्दी हो सके मेरे इमेल के माध्यम से संपर्क करे | Contact Me
इस ब्लॉग पर पब्लिश की गई पोस्ट में समय के साथ परिवर्तन होते रहते है | परिवर्तन के कारण हुए किसी भी नुकसान के लिए जयराजपुताना या लेखक किसी भी तरह से जिम्मेदार नहीं होगे | तथा ब्लॉग/लेखक के पास बिना किसी पूर्व सुचना के परिवर्तन करने के सारे अधिकार सुरक्षित रहेगे |
इस ब्लॉग से सम्बंधित सभी लीगल प्रक्रियाओ की सुनवाई केवल जयपुर, राजस्थान के न्यायिक क्षेत्र में होगी |
Comments
Post a Comment